दुद्धी/जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात
भारी वाहनों का दिन में प्रवेश वर्जित की मांग जनता ने की
दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत रीवा रांची राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 39 रुक-रुक कर घंटो जाम रहा l वाहनों में सवार सवारी मौसम की बेरुखी के साथ गाड़ी में बैठे गर्मी से बिलबिलाए और व्यवस्था को कोस रहे थे l अन्य घने नगर शहरों में जहां भीड़भाड़ वाले स्थानों में भारी वाहनों का प्रवेश दिन में वर्जित है वही नगर
पंचायत दुद्धी अतिक्रमण एवं जाम के संकट से जूझ रहा है l प्रशासन के कड़े मशक्कत के बाद एक तरफ जाम कुछ देर के लिए खुलता है तब तक गाड़ियों का लंबा रेला पुनः व्यवस्था को मुंह चिढ़ाते हुए पुनः जाम की भेंट नगर पंचायत चढ जाता है l विद्यालय के छात्र-छात्राएं व्यापारी राहगीर को आवागमन में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है,नगर पंचायत के प्रबुद्ध जनों ने जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए भारी वाहनों का दिन में प्रवेश वर्जित करने की मांग किया है l