आदिवासियों ने सुखत्त हवे खेती बारी, सूखे लगिन्न खेत री गाना गा इंद्र देव को किया प्रसन्न
मेढ़क मेढकी की शादी कराने में इंद्र देव भगवान खुश होते है और वारिश होती है
म्योरपुर/पंकज सिंह
सोनभद्र के म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र के रन टोला में ग्राम पंचायत खैराही से रनटोला गांव में रविवार को मेढक का ढोल बाजे के साथ बराट पहुंचा तो आदिवासी महिलाओं और पुरुषों ने जम कर ठुमके लगाए और इंद्र भगवान को खुश करने के लिए गीत गया।गांव के बैगा को संबोधित करते हुए महिलाओ ने यह गीत गाया सुखत्त हवे खेती बारी, सूखे लगिन्न खेत री।बरात का साक्षी बने ग्राम प्रधान दिनेश जायसवाल ने मेढ़क के बरात के साथ आए बारातियों का स्वागत किया और खैराही के प्रधान
प्रतिनिधि सीता राम मेडक की तरफ से अभिनंदन स्वीकार किया। बारातियों ने बताया कि मेढ़क मेढकी की शादी कराने में इंद्र देव भगवान खुश होते है और वारिश होती है । बारातियों और घारतियो ने मेडकी की शादी आदिवासी रितिरिवाज के साथ किया और ढोल बाजे के थाप पर महिलाओ ने नृत्य कर गीत गाए।मेड़की को दुल्हन की तरह सजाया गया और दूल्हे के साथ फेरे लगाए गए। इसके पूर्व दूल्हे और बारातियों ने देव स्थली पर माथा टेका और हुम सकला कर इष्ट देव की पूजा किया।इस अनोखे बरात में सैकड़ो की संख्या में पहुंच लोगो ने बारिश होने की प्रकृति और इंद्र भगवान से प्रार्थना कर दुआ मांगी।मौके पर सुनीता लक्ष्मण राम, फूलमती , भगवान सिंह सरिया, , हीरामती, , आदि सैकड़ों बाराती घराती उपस्थित रहे।
फोटो