डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
डाला सोनभद्र: स्थानीय चौकी क्षेत्र अंतर्गत चढ़ाई पर सोमवार की शाम अनियंत्रित बाइक सवार गिरकर घायल हो गया मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार तेलुगुड़वा की तरफ से डाला बाजार की ओर आ रहा बाइक सवार बब्बू उम्र 30 वर्ष पुत्र लक्ष्मण निवासी बघुआरी रावर्टसगंज डाला चढ़ाई स्थित क्रॉसिंग के पास जैसे पहुंचा अनियंत्रित होकर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों की मदद से उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है ।