December 22, 2024 7:27 PM

Menu

विकास कार्यों के सोशल आडिट करने की प्रक्रिया पर हुआ चर्चा

दुद्धी/जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी/सोनप्रभात

बजट के सही उपयोग में सोसल आडिट की अहम भूमिका

सोनभद्र जनपद के म्योरपुर ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम में चल रहे कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यशाला के तीसरे दिन पुनरावलोकन से शुरूआत हुआ। मनरेगा सोसल आडिट के जिला समन्वयक राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि सोशल आडिट का सही उद्देश्य है ग्राम पंचायत के कार्यो में पारदर्शिता लाना है, योजनाओं का लाभ जरूम़ंद तक पहुंच सके। पंचायत में आया बजट सही उपयोग हो जिससे गांव का सही विकास होगा। सोशल आडिट करने में जिले से नियुक्त टीम की उपस्थिति व ग्राम सभा के कोई एक सम्मानित व्यक्ति अध्यक्ष होगा। सोशल आडिट करने में उस गांव का ग्राम प्रधान या पंचायत सदस्य इसका अध्यक्ष नही हो सकता है। ब्लाक समन्यवक रावर्टसगंज आशुतोष कुमार ने बताया कि सरकार के अलग अलग योजनाए मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास आदि का अलग सोशल आडिट होता है। उसमें ग्रामसभा की 70 प्रतिशत उपस्थिति में होता है।
मौके पर मिशन समृध्दि के राज्य समन्यवक पंकज तिवारी, शुभा बहन, वीरेंद्र राय, यश्वी, चोपन ब्लाक समन्यवक जुगलेश दूबे, देवनाथ भाई, रमेश भाई, उमेश भाई, शिवनारायण भाई, ग्राम प्रधान कटौन्धी बसंती देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On