सोनभद्र/वेद व्यास मौर्या/सोनप्रभात
– रावटसगंज स्थित रामलीला मैदान परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर बुलंद की आवाज
-डीएम नामित पत्र लिखकर संबंधित बाबू को सौंपा कर बुलंद की आवाज
-जिला मुख्यालय स्थित डीएफओ के 5 रेंज के सुरक्षा श्रमिक वाचक ने उठाई आवाज
सोनभद्र जिले के रावटसगंज स्थित रामलीला मैदान परिसर में मंगलवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोनभद्र वन प्रभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ बैनर तले वन विभाग सुरक्षा श्रमिक वाचको ने जिला मुख्यालय डीएफओ क्षेत्र के 5 रेंज के वन विभाग सुरक्षा श्रमिक वाचक द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी नामक पत्र संबंधित बाबू को सौंप कर बुलंद की आवाज।
वही संगठन अध्यक्ष चतुर कुमार चुर्क रेंज ने बताया कि हम लोग पिछले 15 से 20 सालों से कार्यरत हैं वहीं वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा हम लोगों को प्रताड़ित करने का कार्य किया जा रहा है जिला मुख्यालय के डीएफओ ऑफिस के 5 रेंज बनाए गए हैं उनमें माची रेंज ,पटना रेंज, रामगढ़ रेंज, चुर्क रेंज, रावटसगंज रेंज के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों द्वारा मंगलवार को 24 घंटे कार्य कराकर मात्र 4हजार रुपए वेतन दिया जा रहा है वही मांग है कि 18 हजार मानदेय कराए जाने की मांग वही बीते 6 महीने से वेतन ना नही दिया जा रहा है वह अपनी कार्य को नियमित करने की मांग वही जब शासन से कोई जवाब मांगा जाता है डीएफओ विभाग के कर्मचारियों द्वारा तो उनके द्वारा बताया जाता है कि हम वाचक नहीं मजदूर हैं जबकि लिखित रूप में उनके द्वारा पत्र भी पहचान पत्र भी वाचक के रूप में दिया गया है और कार्य भी वाचक के रूप में कराया जा रहा है अध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि इस तरीके से उत्पीड़न किया जा रहा है जिसके खिलाफ जिलाधिकारी को पत्र लिखकर उनका ध्यान इस तरफ आकर्षित कराते हुए न्याय दिलाए जाने की मांग की गई संबंधित दोषी अफसरों के विरुद्ध कार्रवाई कराई जाए फर्जी तरीके से अपने चहेतों को पेमेंट वेतन दिया जा रहा है जिसकी भी उच्च स्तरीय जांच कराकर कार्रवाई हो इस मौके पर अमरेश चन्द्र ,सुदर्शन ,अमरेंद् ,राम निहोर, रामबचन, सुरेंदर ,श्याम सुंदर, राम लोचन, संदीप , सागर यादव , रामविलास ,रविंद्र, जिलाजीत ,लाल बहादुर ,लाल दास ,विमलेश ,राजकुमार ,कमलनाथ सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।