चुर्क/संजय सिंह/सोनप्रभात
सोनभद्र:-राबर्ट्सगंज ब्लॉक अंतर्गत सहिजन कलां स्थित प्राथमिक विद्यालय में जर्जर हो चुके भवन की बोली लगाकर नीलामी छोडी गयी। इस दौरान शिक्षा व ब्लॉक अधिकारी उपस्थित रहे।
प्राथमिक विद्यालय सहिजन कलां में सहिजन कलां द्वितीय के नाम से 1951 में बने भवन की हालत जर्जर हो जाने के बाद नये भवन का निर्माण कराया गया था। पुराने भवन की नीलामी बोली लगाकर की गयी बुधवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी राबर्टसगंज धनंजय सिंह व ग्राम प्रधान कहैया आदिवासी की मौजूदगी में छः व्यक्तियों ने बोली लगाई। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि
निष्प्रयोज्य भवन का सरकारी मूल्यांकन 40000 रूपये का किया गया था, जिसके सापेक्ष 60000रूपये की बोली बोलने वाले रविन्द्र कुमार को नीलामी छोडी गयी है। इसके अलावा किशुन कुमार ने भी बोली लगाई। इस दौरान मुख्य रूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी धनंजय सिंह,संदीप कुमार संकुल शिक्षक, आनन्द गुप्ता नगर पालिका वार्ड नं 4 के सभासद राकेश भारती,रामसमुज मौर्या, ग्राम प्रधान कहैया आदिवासी एवं सहिजन कलां द्वितीय के समस्त अध्यापिका एवं सहिजन कलां के ग्रामीण उपस्थित रहे