डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी कोठा टोला के चार नंबर बंद खदान के पास स्थित हाइटेंशन लाइन के चपेट में आने से एक बकरी चरवाहे की मौत हो गई, रहवासियों ने सड़क किनारे शव को रखकर घंटों किया रहा सड़क जाम इस संबंध में मृतक का बेटा सोनू ने बताया कि मेरे पिता लाला गुप्ता पुत्र राम सजन गुप्ता निवासी कोटा टोला
48 वर्ष कल शनिवार को सुबह खाना खाकर घर से बकरी लेकर चराने गए हुए लेकिन शाम को सारी बकरी घर आ गई थी और पिता घर नहीं आए तो हम लोगों खोज बिन सुरू कर दिया और रविवार को बहुत खोज बिन करते समय पर कोठा टोला चार नंबर बंद खदान से लगभग दो से तीन सौ मीटर दूरी पर स्थित हाइटेंशन लाइन के नीचे उनका शव मिला जो कि हाइटेंशन लाइन से करेंट लगने के वजह से पिता कि मौत हो गई थी वहीं स्थानीय रहवासियों ने मृतक शव को लाकर बंद पड़ी खदान के मोड़ के पास सड़क किनारे रखकर विजली विभाग के विरुद्ध घंटों ओबरा से बाड़ी को जोड़ने वाले संपर्क सड़क को जाम कर दिया गया लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी
विजली विभाग के जिम्मेदार लोग मौके पर नहीं पहुंच सके।
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पीआरवी चोपन,चोपन थानाध्यक्ष विश्वनाथन प्रताप सिंह एवं चौकी इंचार्ज राजेश प्रताप सिंह ने तीखे नोंक झोंक के बिच समझा बुझाकर लोगों शांत को करवाया और सड़क जाम खोलवाया गया और आवागमन बहाल किया गया साथ ही चोपन पुलिस मृतक को अपने कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही में जुटी।
info@sonprabhat.live