August 16, 2025 11:27 PM

Menu

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में फ्लैग मार्च निकालकर किया जागरूक।

खलियारी – सोनभद्र 

वीवीएस मौर्य – सोनप्रभात

#video reoprt-

https://youtu.be/ztkKqTWYdfY

खलियारी– (सोनभद्र) आज जहाँ पूरा विश्व कोरोना महामारी की मार से त्राहि त्राहि कर रहा है, चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ है।  वही दूसरी तरफ पूरे भारत देश मे इस बैश्विक महामारी से बचाव को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लॉक डाउन की अवधि 17 मई तक बढ़ा दी गई है।

इसी परिपेक्ष्य में शनिवार को रायपुर पुलिस व सरईगड़ पुलिस ने सँयुक्त रूप से पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के दिशा निर्देश के अनुपालन में खलियारी व वैनी बाजार में फ्लैग मार्च निकालकर लोगो को जागरूक किया।


प्रभारी निरीक्षक रायपुर कमलेश पाल की अगुवाई में रायपुर थाने से पुलिस बल के जवान खलियारी बाजार होते हुए बैनी बाजार तक गए। यहाँ से पुनः वापस होकर फ्लैग मार्च की टीम स्थानीय थाने पहुँच कर अपने अपने कार्य में पुनः जुट गए।फ्लैग मार्च के दौरान दुपहिया ,चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्रो से लोगो को घरो में रहकर लॉक डाउन पालन करते रहने की अपील की गई।

इस फ्लैग मार्च में चौकी प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव , हेड कांस्टेबल श्यामधर यादव,झुग्गी लाल सोनकर, राजमणि यादव,ज्योति सोनकर,उमावती देवी,माधुरी कुमारी,मृगेंद्र यादव,आलोक सिंह,नसरुल्ला खान,सुनील वर्मा,सहित भारी संख्या पुलिस बल के जवान सम्मलित रहे।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On