दुद्धी/जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासीय गिरीवासियों का बड़ी संख्या में ग्रामीण अंचल से पहुंचकर नगर भ्रमण के उपरांत रामलीला खेल मैदान दुद्धी पर हुआ विशाल जनसभा का आयोजन हुआ l ढोल,नगाड़े,मानर की थाप पर आदिवासी करमा नृत्य करतें सिर पर मोरपंखी और पीतांबर पगड़ी बांधे उल्लासपूर्ण वातावरण में जिसमें बड़ादेव 52 गढ़ के परगना के देव देवताओं का आह्वान कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया l सर्वप्रथम आदिवासी लोग वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए तदुपरांत गोंडी ध्वज फहराया गया, जिसमें मुख्य अतिथि गुलाब नाग खुरसेंगा विशिष्ट अतिथि अमरनाथ गौड़
, प्रदेश अध्यक्ष विकास समिति, कार्यक्रम संयोजक फौजदार परस्ते जिला अध्यक्ष आदिवासी महासंघ जनपद सोनभद्र व संचालक की भूमिका में बुद्धि राम सिंह खरवार जिला महासचिव आदिवासी महासभा सोनभद्र द्वारा संचालन किया गया l मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि, थाना अध्यक्ष नागेश सिंह,को परंपरागत रूप से तीर कमान भेंट किया गया,महिला थाना प्रभाती सविता सरोज, वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र तिवारी, जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी का अक्षत चंदन लगाकर अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया l विश्व आदिवासी दिवस पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त भी आदिवासियों ने जमकर उठाया l जय जोहार जय सेवा आदि के नारे लगाए गए l कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुखदेव पोया सीएसयू प्रदेश सचिव अरविंद रावन जी, सत्येंद्र विजय सिंह राम लखन मरकाम, निर्मल पनिका,सविता चेरो,सुरेंद्र रंगीला, अनिल पोया, शिवानी सिंह परस्ते, देव कुमार आयाम, हरीनाथ खरवार, वीरेंद्र सिंह पोया, अयोध्या मरपच्ची,बेचन टेकाम, रामदेव पोया प्रमिला गौंड,रामकेश गौंड , सरदार ब्रह्मदेव सहित भारी संख्या में आदिवासी गिरिवासी मौजूद रहे l सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी नागेश सिंह एवं महिला थाना प्रभारी सविता सरोज सहित भारी संख्या में पीएसी बल के जवान मौजूद रहें l