सोनभद्र। पुलिया पर सो रहे वृद्ध का अनियंत्रित होकर नहर मे गिर कर डूब जाने से मौत हो गयी। घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर आकर सोन पम्प नहर बंद कराकर शव को स्थानिय लोगो के मदत से खोजबीन मे जुट गए।घंटो के कडी मकश्द के बाद गुरुवार की दोपहर तकरीबन एक बजे शव बरामद हुआ। शव मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया। बताया जाता है की चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलखन के बैरहवा टोला निवासी राजकुमार कोल उम्र 55 बर्ष पुत्र स्व: बजरंगी बुधवार की देर रात भोजन करने के बाद पास के ही सोन पम्प नहर के पुलिया के डिवाइडर पर सो गयी गहरी नीद आ जाने के कारण अनियंत्रित होकर सोन पम्प नहर मे गिर गये उनका गमधा माचिस कुछ सामान पुलिया के डिवाइडर पर ही मौजूद था तब परिजनो को शंका हुयी की रात्री मे नहर मे गिर कर बह होगे। सूचना पर चोपन थाने के उपनिरीक्षक गणेश मौके पर पहुंच सोन पम्प नहर को बंद कराकर स्थानिय लोगो के मदत से शव को खोजबीन मे जुट गए कई घंटो के कडी मकश्द के बाद गुरुवार की दोपहर तकरीबन एक बजे शव पुलिया से कुछ दूर निचे मिट्टी मे फंसी शव खोजबीन करने वालो को मिल गयी शव को बाहर निकलावाकर जांच पड़ताल के बाद अन्तपरिक्षण हेतु पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।वही परिजनों मे कोहराम मच गया।