सोनप्रभात/जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो/सोनभद्र
दुद्धी सोनभद्र । विंढमगंज थाना क्षेत्र के बुटबेढवा गांव में कीटनाशक के सेवन करने से एक विवाहिता अचेत हो गई है।
जानकारी के अनुसार कंचन पत्नी सुनील निवासी बुटबेढवा ने किसी बात को लेकर कीटनाशक का सेवन कर लिया जिससे वह अचेत हो गई। अचेता अवस्था मे आनन फानन में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी में भर्ती गया । जहाँ इलाज चल रहा है।