उप जिला अधिकारी ने राजस्व अमीनो का लिया क्लास
सोनप्रभात/जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो/ सोनभद्र
वसूली ठीक नहीं हुई तो अमीनो को मिलेगा प्रतिकूल प्रविष्टि और रोका जाएगा वेतन
दुद्धी सोनभद्र।उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार राय ने आज बृहस्पतिवार को राजस्व अमीनो का वसूली से संबंधित मामले को लेकर क्लास लिया। उप जिलाधिकारी ने वसूली कम होने पर अमीनो को जमकर फटकार लगाई और वसूली कम होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर किया। उन्होंने आज तहसील सभागार में तहसील क्षेत्र के राजस्व अमीनो की बैठक लिया और वसूली से संबंधित समीक्षा किया। क्षेत्र के अमीनो के द्वारा राजस्व की कम वसूली होने पर उप जिलाधिकारी ने अमीनो को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने अमीनो को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस महीने में कम वसूली अमीनो के द्वारा किया गया तो संबंधित कम वसूली करने वाले अमीनो के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से प्रतिकूल प्रविष्ट करते हुए उनका वेतन अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केवल वसूली का कार्य होने के बाद भी राजस्वों का वसूली निराशाजनक है जो चिंता का विषय है ऐसे में किसी भी अमीनो को बक्सा नहीं जाएगा। राजस्व अमीनो के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और शासन को रिपोर्ट जिलाधिकारी के माध्यम प्रेषित की जाएगी। वसूली समीक्षा बैठक में तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा के अलावा तहसील क्षेत्र के राजस्व अमीन और अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।