October 18, 2024 10:20 AM

Menu

ग्रासिम द्वारा किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।


दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ /सोन प्रभात


सोनभद्र ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के इकाई प्रमुख श्री मनीष गर्ग, मानव संसाधन प्रमुख श्री राजीव दुबे, प्रमुख कर्मचारी संबंध एवं प्रशासन श्री प्रभात कुमार पांडे के मार्गदर्शन में संचालित सी एस आर कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किऐ जा रहे हैं जिसके अंतर्गत संस्थान द्वारा अंगीकृत ग्रामसभा लभरी विकासखंड म्योरपुर के प्राथमिक विद्यालय पर आज एक मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त मेगा शिविर में ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के महिला डॉक्टर श्रीमती विजयलक्ष्मी त्रिपाठी, संतोष कुमार, निकिता सिन्हा एवं वरिष्ठ सी एस आर अधिकारी श्री अमर सिंह द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया तथा उक्त शिविर में उपस्थित सभी मरीजों को उनके रोगानुसार नि:शुल्क दवाएं वितरित की गई साथ ही साथ स्थानीय राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंवारी के को श्रीमती अंजलि देवी सी एच ओ, श्रीमती सपना देवी एनम श्रीमती सुनीता यादव आशा व श्रीमती उर्मिला पांडे आंगनबाड़ी के संयुक्त प्रयास द्वारा बच्चों का वजन, टीकाकरण व गोद भराई इत्यादि कार्य के अलावा प्राथमिक विद्यालय लाभारी के सभी बच्चों के पेट साफ रखने हेतु एल्बेंडाजोल दवाएं भी वितरित की गई।
उक्त शिविर में कुल 69 मरीजों को लाभान्वित किया गया। संस्थान द्वारा आयोजित इस चिकित्सा शिविर में श्री राम भगत यादव पूर्व ग्राम प्रधान मकरा सिंदूर, सागर पनिका, भगवान दास, रामबली, रेनू पनिका, सोनमती, पूनम देवी, प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय लभरी सहित अनेको लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम के समापन पर ग्रासिम इंडस्ट्रीज रेणुकूट के वरिष्ठ सी एस आर अधिकारी श्री अमर सिंह द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On