सोनप्रभात लाइव
गुरमा,सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी ग्राम प्रधान मारकुंडी के सौजन्य से गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त के शुभ अवसर पर मारकुंडी पंचायत भवन से सात नम्बर मेवा के घर तक 5 किमी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ग्राम प्रधान मारकुंडी उधम सिंह यादव ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी क्षेत्रीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सुबह 7 बजे से दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जो सभी क्षेत्र के धावक प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।जिसमें प्रथम स्थान को साईकिल,व्दितिय ट्रैक सुट ,शुज, तृतीय स्थान पाने वाले प्रतियोगी को ट्रैक सुट से सम्मानित किया जाएगा। विस्तृत जानकारी हेतु पंचायत भवन मोबाइल नंबर 6388424121 सुत्र से जानकारी ले सकते हैं।