दुद्धी/जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र आजादी का अमृत महोत्सव का 77 वां स्वतंत्रता दिवस उल्लास पूर्ण वातावरण में जहां पूरे देश में हर घर तिरंगा लहराया गया वहीं कलमकारों का स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी द्वारा जेपी इंटरनेशनल होटल रामनगर दुद्धी में शान से देश की आन बान शान तिरंगा का झंडारोहण किया l अपने उद्बोधन में कहा कि देश की संप्रभुता देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए भारत के संविधान की मूल भावना का सम्मान करते हुए राष्ट्र सर्वोपरि का जन-जन में बीजारोपण करना होगा l देश में आंतरिक अशांति पैदा करने वाले अवांछनीय तत्वों पर देश के नागरिकों को सावधान रहना होगा l भारत की सांस्कृतिक परंपराओं को, भारत के पौराणिक इतिहास को अध्ययन करना होगा यहीं भारत की मूल भावना का उद्गम स्रोत हैं l झंडा रोहण उपरांत देश के अमर शहीदों, वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों, हंसते-हंसते फांसी के फंदें पर लटकाने वाले आजादी के दीवाने युवाओं की त्याग और राष्ट्र के प्रति समर्पण को याद कर उनके राष्ट्र के प्रति जज्बे को नमन किया l इस मौके पर क्राइम जर्नलिस्ट्स के संपादक सेराज खान, वरिष्ठ वयोवृद्ध भाजपा नेता नान्हू राम अग्रहरी,राजेश कुमार यादव, अनिल कुमार, मनीष कुमार, रशीद अहमद,काजल, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे l