डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर आज बृहस्पतिवार शाम लगभग 6:00 बजे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना होते ही आसपास के लोगों ने किसी अन्यत्र वाहन से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन भेजवा दिया जहां गंभीर रूप से घायल होने के कारण उनकी मौत हो
गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल का नाम राजकुमार यादव पुत्र स्व शारदा यादव हिनौती चकिया चंदौली का बताये जा रहे हैं।घटना की जानकारी मिलते ही डाला चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह मौके पर मय फोर्स के साथ पहुंचकर यातायात बहाल करवाया तथा ट्रैक्टर को डाला चौकी परिसर में खड़ा करवा दिया।