सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) सोनभद्र व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक-18.08.2023 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-63/2023 धारा-377 भादवि व ¾(2) पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित प्रकरण में 01 नफर अभियुक्त गोलू पटेल पुत्र पंचू पटेल निवासी सोहदवल, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र को वैनी तिराहे से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
गोलू पटेल पुत्र पंचू पटेल निवासी सोहदवल, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1.उ0नि0 कमल नयन दूबे, चौकी प्रभारी सरईगढ़, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
2.हे0का0 सतेन्द्र कुमार, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
The specified slider is trashed.