December 22, 2024 8:02 PM

Menu

इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग द्वारा पांच दिवसीय अल्पावधि प्रशिक्षण का आयोजन।

संवाददाता–संजय सिंह/ सोन प्रभात

सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क सोनभद्र में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 14 से 19 अगस्त 2023 के बीच पांच दिवसीय अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का विषय वीएलएसआई डिवाइस टू चिप डिजाइन था जोकि भारत में उत्पादन इकाइयां स्थापित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय चिप निर्माताओं को बढ़ावा देने की भारत सरकार की पहल से प्रेरित था। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का केंद्रीय उद्देश्य एक कुशल कार्यबल तैयार करना था जो भारत सरकार की इस पहल के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप है। वास्तविक चिप डिज़ाइन में वीएलएसआई डिवाइस डिज़ाइन एक अत्यधिक परिष्कृत प्रक्रिया है जो डिज़ाइन इंजीनियरों, विनिर्माण विशेषज्ञों और गुणवत्ता नियंत्रण कर्मियों के बीच सहयोग की मांग करती है। प्रक्रिया यह सुनिश्चित करती है कि चिप वांछित विशिष्टताओं को पूरा करती हो और वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों में विश्वसनीय रूप से कार्य करती हो।
इस सम्बन्ध में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सिद्धांत सत्रों का नेतृत्व करने के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों/विश्वविद्यालयों से प्रतिष्ठित शिक्षाविदों को आमंत्रित किया।

जिसमें बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ से डॉ. मंगलदीप ने उच्च गति और बिजली कुशल वीएलएसआई डिजिटल सर्किट प्रस्तुत किए, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर सुमन लता त्रिपाठी ने कम बिजली अनुप्रयोग के लिए सेमीकंडक्टर आईसी डिजाइन प्रस्तुत किया, आरईसी अंबेडकर नगर से डॉ. अमित कुमार पांडे ने कम पावर वीएलएसआई डिजाइन प्रस्तुत किया, एनआईटी रायपुर से डॉ. आलोक नौग्रहिया ने रेडिएशन हार्डेंड पावर डिवाइसेज़ प्रस्तुत कीं, जेकेआईएपी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय से डॉ. तरूण गुप्ता ने डोमिनो लॉजिक का उपयोग करके विभिन्न प्रदर्शन मापदंडों पर सीएमओएस, फिनफेट और सीएनटीएफईटी प्रौद्योगिकियों की तुलना प्रस्तुत की, डॉ. अभिनव ने नैनोटेक्नोलॉजी और इसकी प्रस्तुति दी। इसके अलावा कोरल टेक्नोलॉजीज उद्योग से श्री उपेंद्र कुमार गुप्ता ने एंबेडेड डिजाइन फ्लो प्रस्तुत करके पिंक-जेड 2 बोर्ड में कार्यान्वयन प्रस्तुत किया गया। इसी तरह से कैडर डिज़ाइन उद्योग से श्री अमित सैनी और श्री मुकुल ने विज़ुअल टी-कैड पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर आर के चौहान ने चिप टू स्टार्टअप के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा प्रायोजित चिप डिजाइनिंग के क्षेत्र में आने वाले विभिन्न अवसरों के बारे में विस्तार से चर्चा की।


इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश के अग्रणी संस्थानों से जुड़े 80 से ज्यादा प्रतिभागियों के हाइब्रिड मोड में प्रतिभाग लिया। इस तरह के विश्वस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कॉलेज में आयोजित कराने के लिए डॉo डीoकेo त्रिपाठी, डॉo हिमांशु कटियार, डॉo अभिनव गुप्ता, श्री प्रशांत पांडे, डॉ पीoकेo वर्मा, श्री दीपक और श्री सिकंदर के अथक प्रयासों के लिए कॉलेज के निदेशक प्रोo गीतम सिंह तोमर ने बधाई दी है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On