सोनप्रभात लाइव
बीजपुर ( सोनभद्र ) स्थानीय परियोजना परिसर स्थित शिव मंदिर में मूर्ति स्थापना से पूर्व मंदिर समिति द्वारा रविवार की सायं नगर परिसर में एक विशाल व भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।
विदित हो कि शिव मंदिर समिति द्वारा सोमवार को नाग पंचमी के दिन विधि विधान से मंदिर परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों के बीच भगवान शिव की मूर्ति स्थापना की जाएगी, इसी को लेकर मंदिर समिति द्वारा रविवार की सायं भक्तों के दर्शनार्थ एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया । मंदिर समिति के सदस्य राम कुमार मिश्र ने बताया कि सोमवार को मंदिर परिसर में अखंड हरिकीर्तन के साथ भगवान शिव की मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम होगा इसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।।