दुद्धी/जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों के दो किशोरों को सर्प ने काट लिया। जानकारी के अनुसार गुलालझरिया गांव में अभिषेक 11 पुत्र पारसनाथ निवासी गुलालझरिया अपने घर के पास कुछ काम कर रहा था कि एक सर्प ने काट लिया। वही बीडर गांव में ऋषिकेश 16 पुत्र सत्यनारायण मौर्य निवासी बीडर खेत पर से अपने घर जा रहा था की एक सर्प ने काट लिया। आनन फानन में दोनों किशोरों के परिजनों ने अचेता अवस्था मे सोमवार की देर शाम दुद्धी सीएचसी में इलाज हेतु भर्ती कराया गया जहाँ इलाज चल रहा है।