सोनप्रभात लाइव
रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की आकाशी बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार गौंड पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण गौण उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी ग्राम सभा कोदई ग्राम पंचायत मोरैला रोज की भांति अपनी बकरी चराने के लिए गए हुए थे की दोपहर में तेज चमक गरज वारिस होने से आकाशी बिजली गिरी आकाशी बिजली गिरने सें बिजली की चपेट में आ गया आकाशी बिजली की चपेट में आने से राजकुमार गौड़ की मौके पर ही मौत हो गई रामपुर बरकोनिया पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल पहुंचकर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए पीएम हेतु डेड बॉडी को जिला अस्पताल भेज दिया गया