February 7, 2025 2:29 AM

Menu

विश्वव्यापी महामारी कोरोना के जंग में दो महिला योद्धा।

 

  • जहां एक हिंदी जगत की परंपरा को अपनाते हुए काव्यपाठ कर कर रही जागरूक वहीं दूसरी जनता के बचाव हेतु उपलब्ध करा रहीआवश्यक सामग्री।

उमेश कुमार-बभनी, सोनभद्र(सोनप्रभात)

सोनभद्र। जहां विश्व में भयानक रुप धारण कर कोरोना महामारी ने अपना खौफ जारी रखा है वहीं सामाजिक बचाव को लेकर दो महिला योद्धाओं के द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर जागरुकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है हिंदी साहित्य जगत की अनोखी आवाज के रुप में जानी जाने वाली सोनभद्र की बेटी कवियित्री डॉ.रचना तिवारी जो अपने काव्य पाठ के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में लगी हैं वहीं दूसरी ओर सोनभद्र की ही बेटी व भाजपा नेत्री रुबी गुप्ता जो क्षेत्र के नगरों गांवों कस्बों में समाज के बीच जाकर लोगों को जागरूक करना साफ-सफाई व इस महामारी से बचाव के उपाय बताते हुए जनसंपर्क करने का काम कर रही है और गरीब असहाय लोगों के बीच जाकर उन्हें राशन सामग्री खुद के द्वारा तैयार किया गया मास्क व सैनेटाइजर भी बांट रही है जिस बात को लेकर जिलाधिकारी ने भी प्रशंसा किया डॉ.रचना तिवारी ने अपने काव्य पाठ के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही हैं।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On