दुद्धी/जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो/सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव में हरिजन बस्ती में बीती रात एक विवाहिता की हालत बिगड़ने से मौत हो गयी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया |
बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय संध्या पत्नी शिवपूजन मिर्जापुर से अपनी माँ के साथ धनौरा गांव स्थित अपने मायके आयी थी कि एकाएक देर रात्रि तबियत बिगड़ने लगी मामला गंभीर होता देख परिजन भोर में निजी अस्पताल लेकर पहुँचे जहाँ से स्थिति गंभीर देखते हुए इसे दुद्धी सीएचसी भेजा गया जहां इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गयी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है और रोरोकर बुरा हाल है।इस मामले में चिकित्साधीक्षक डॉ शाह आलम ने बताया कि परिजन बता रहे थे कि खाना पीना खाकर रात्रि में सोयी थी कि एकाएक हालत बिगड़ी तो यहाँ लाये है |डॉ संजीव इलाज कर ही रहे थे कि विवाहिता ने दम तोड़ दिया | वही अस्पताल के मेमो पर पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पीएम हेतु भेज दिया गया है। बताया जाता है कि मृतिका का शादी मिर्जापुर जिले के बेरोही गांव मैं करीब 10 वर्ष पूर्व शिवपूजन के साथ हुआ था उसके दो बच्चे भी थे। महिला की मौत से बच्चों के सर से मां का छाया हट गया। महिला अपने ससुराल से शुक्रवार की शाम को मायके आई हुई थी।