सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य
आज दिनांक 26.08.2023 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा भिन्न – भिन्न मामलों में शान्ति व्यवस्था भंग होने की प्रबल सम्भावना होने पर अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में कुल 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया । गिरफ्तार व्यक्तियो का विवरण निम्नलिखित है –
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1.अगस्त कोल पुत्र राजेन्द्र कोल, निवासी शोभनाथ मंदिर के पीछे बढ़ौली, थाना रा0गंज, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 28 वर्ष ।
2.लक्ष्मीकान्त विश्वकर्मा पुत्र स्व0 शंकर विश्वकर्मा, निवासी बहुआर, थाना रा0गंज, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 36 वर्ष ।
- सुरेन्द्र पाल पुत्र बाल गोविन्द पाल, निवासी बहुआर, थाना रा0गंज, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 26 वर्ष ।
- आत्माचरण पटेल पुत्र रघुनाथ, निवासी मरकरी, थाना रा0गंज, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 59 वर्ष ।
- अमर पटेल पुत्र स्व0 बुद्धु, निवासी ग्राम मरकरी, थाना रा0गंज, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 38 वर्ष।
- सन्त कुमार पुत्र रघुनाथ प्रसाद, निवासी ग्राम जैत, थाना रा0गंज, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 27 वर्ष ।7. राकेश कुमार पुत्र रघुनाथ प्रसाद, निवासी ग्राम जैत, थाना रा0गंज, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 35 वर्ष
। - अनिल पुत्र बसन्तु, निवासी पाडर, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष ।
- शेखर हरिजन पुत्र बिहारी, निवासी ग्राम बट्ट, थाना रा0गंज, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 28 वर्ष ।
- संजय कोल पुत्र रामाशंकर कोल, निवासी ग्राम बट्ट, थाना रा0गंज, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष ।