सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र-बता दें कि हर साल की भाति सावन के अंतिम सोमवार को डाक बम कांवरियों द्वारा शिवद्वार धाम में उमा महेश्वर का जलाभिषेक किया जाता है जिसके लिए डाक बम कांवरियों द्वारा विजयगढ़ दुर्ग के रामसरोवर से जल भरकर बिना रुके रावर्ट्सगंज, शाहगंज, घोरावल होते हुए शिवद्वार धाम पहुंचते हैं और वहां पर भगवान शंकर का जलाभिषेक करते हैं जिसके लिए एक दिन पूर्व ही प्रशासन की तरफ से पूरे मार्ग में पानी दवा एम्बुलेंस की ब्यवस्था और सुरक्षा की दृष्टिगत पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाती हैजैसा कि कल सावन का अंतिम सोमवार है
और आज डाक बम कांवरियों का जत्था विजयगढ़ दुर्ग के रामसरोवर से जल भरकर शिवद्वार धाम के लिए निकलेगा जिसके लिए प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है और नगर के सभी चौराहों पर पुलिसकर्मीयों की तैनाती कर दी गई है कि जब भी कांवरियों का आना शुरू हो तो वाहनों को रोक दिया जाय, साथ ही अलग-अलग संस्थाओं द्वारा जगह-जगह पर व्यापारियों द्वारा, किसी अस्पताल के द्वारा, समजसेवीयों,आम जनमानस के द्वारा जिन लोगों को आस्था है उनके द्वारा भी
जगह-जगह फल आदि रखकर कावरियों के इंतजार में लोग बैठे रहते हैं और दौड़ दौड़ कर उनके साथ उनको यह सब सारी चीज उपलब्ध कराते रहते हैं इस पल को देखने के लिए पूरे नगर में जगह-जगह लोगों की भीड़ इकट्ठी हो जाती है और जब डाक बम कांवरियों का जत्था बोल बम बोल बम के नारे के साथ नगर से होकर गुजरता है तो वह दृश्य बड़ा ही भक्तिमय हो जाता है यह सिलसिला शाम से शुरू होकर रात तक चलता रहता है।भोर से ही शिवद्वार में महादेव का जलाभिषेक प्रारंभ हो जाता है
info@sonprabhat.live