सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र,रामगढ़ वन रेंज क्षेत्र से मिली जानकारी के अनुसार अपने घर के सामने के जंगल में केवटम के पास भैंस दुह रहे वृद्ध आदिवासी को रेंजर व उनके वन कर्मियों ने लाठियों से पीटा, जैसा की वीडियो के माध्यम से स्पष्ट हो रहा है,इसपर आक्रोशित आदिवासियों ने जब चक्का जाम किया तो वन कर्मियों द्वारा फायरिंग किए जाने की सूचना मिली इस पर महिला
आदिवासियों नें एकजुट होकर केवटम में बनी सुरक्षा चौकी का घेराव कर दिया, इसी बीच आदिवासी महिलाओं और बनकर्मियों के बीच मल्ह युद्ध भी हुआ वही रामगढ़ रेंजर से बात करने पर जानकारी मिली कि जंगल की सुरक्षा को लेकर उक्त व्यक्ति से विवाद हुआ था इस पर वहां के आदिवासियों ने सुरक्षा चौकी का घेराव करदिया, साथ ही पथराव कर दिए जिससे कुछ सुरक्षा कर्मियों के सर में चोटें आई हैं बनकर्मी और आदिवासियों के बीच इस मल्हयुद्ध में दोनों पक्ष के लोगों को चोटें आई है, रेंजर के कथनानुसार पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके, वही आए दिन बन कर्मियों से
प्रताड़ित होकर छुब्ध आदिवासी महिलाओं द्वारा लात घूंसों से बन कर्मियों की पिटाई किए जाने और स्वयं मार खाने की सूचना मिली इसीतरह बन कर्मियों से परेशान क्षेत्र के कई गांव के आदिवासी वन कर्मियों से उत्पीड़न का शिकार होने पर आक्रोशित हो गए हैं मामला काफी तनावपूर्ण है, अगर इसको संज्ञान में नहीं लिया गया तो आगे कुछ और बुरा भी हो सकता है!
info@sonprabhat.live