दुद्धी/जितेंद्र कुमार चन्द्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी सोन नदी के दक्षिण में आदिवासी जिला की मांग मंच करेगा तेज
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत होटल ग्रीन स्टार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच के अध्यक्ष डॉक्टर लव कुश प्रजापति की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई l पंडित दीनदयाल के अंत्योदय अर्थात अंतिम व्यक्ति शोषित वंचित आर्थिक रूप से कमजोर एक छात्रा को गणेश दत्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में निःशुल्क प्रशिक्षण व प्रशिक्षण उपरांत नौकरी प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय सर्वसम्मत से अध्यक्ष द्वारा लिया गया l साथ ही कार्यक्रम व सांस्कृतिक सामाजिक मुद्दों पर सोन प्रकाशन द्वारा विचार मंच का पुस्तक प्रत्येक वर्ष प्रकाशित होगा l प्रबुद्ध वर्ग की बैठक में विचार मंच के उपाध्यक्ष व नगर अध्यक्ष कमलेश मोहन नें कहाँ की स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्थान का चयन कर विचार मंच का कार्यालय जल्द ही निर्माण कराया जाएगा l आगामी 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर काव्य संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संपादन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद राय ने कहा की सराहनीय कार्य विचार मंच द्वारा किया जा रहा हैं इसे आगे मजबूती से बढ़ाया जाएगा l साहित्य संकलन, प्रतियोगिता एवं संरक्षक मंडल हेतू पांच सदस्यी टीम गठित हुई जिसमें डॉक्टर लखन राम जंगली, जितेद्र कुमार चन्द्रवंशी, शिव शंकर प्रसाद गुप्ता एडवोकेट, उमेश कुमार गुप्ता एडवोकेट, अनमोल अग्रहरि को दायित्व सौपी गई l उपाध्यक्ष डॉ विनय कुमार श्रीवास्तव, मनोज सिंह बबलू,कोषाध्यक्ष विंध्यवासिनी प्रसाद,डॉक्टर संजय कुमार गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता, प्रेमचंद यादव,संतोष कुमार जायसवाल एडवोकेट आदि द्वारा एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय विचारधारा के प्रचार प्रसार, प्राथमिकता के आधार पर सोन नदी के दक्षिण में आदिवासी नव सृजित जिला बनाने, आदिवासी संस्कृति को संरक्षित करने आदि महत्वपूर्ण विषय पर अपने विचार रखे गए l बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा पर धूप दीप प्रज्वलित कर किया गया l संचालन विचार मंच के महामंत्री जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी द्वारा किया गया l इस मौके पर संरक्षक जगदीश्वर प्रसाद जायसवाल एडवोकेट, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद कुमार,अजय धनेंद्र जायसवाल, एडवोकेट आदि प्रबुद्धजन मौके पर मौजूद रहे l