दुद्धी/जितेंद्र कुमार चन्द्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली पुलिस ने बीते 25 अगस्त को एक गांव निवासिनी नाबालिक युवती से एक युवक द्वारा बलात्कार के मामले में मु0अ0सं0 123/23 धारा 363,376 (2) N व धारा 51 /6 पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त हरेन्द्र कुमार पुत्र श्यामनरायण निवासी ग्राम चांगा थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 123/23 धारा 363,376 भादवि व ½ पॉक्सो एक्ट भादवि दिनांक कल मंगलवार को पंजीकृत किया था | आज बुधवार को विवेचना के क्रम में थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह द्वारा पीड़िता के धारा 161 सीआरपीसी के बयान अधार पर धारा 376 ( 2 ) N व धारा 51./6 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गयी। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त हरेन्द्र कुमार की तलाश में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र व अपर पुलिस अधीक्षक आप() के आदेश के क्रम में अभियुक्त अभियुक्त हरेन्द्र कुमार पुत्र श्यामनराणय निवासी ग्राम चांगा थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष कि गिरफ्तारी हेतु थाना दुद्धी पुलिस द्वारा टीम गठित कर उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मिलने वाले स्थानों पर दबिश दिया। जो आज दिनांक 30.08.2023 को समय 13.00 बजे भट्टी मोड़ थाना दुद्धी से अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार मा न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाले टीम में थानाध्यक्ष नागेश कुमार’ सिंह , अनुराग कुमार मौजूद रहें|