December 23, 2024 1:26 AM

Menu

सौ शैय्याअस्तपाल की दुर्व्यवस्था पर माकपा ने डीएम को संबोधित सौंपा ज्ञापन।


दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ/ सोन प्रभात

सोनभद्र। जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी के समीप संचालित 100 सैय्या युक्त मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग सोनभद्र ट्रामा सेंटर संचालित है। वहां मैनेजमेंट द्वारा घोर लापरवाही और शुद्ध पेयजल का अभाव शौचालय और कूड़ादान के सफाई के अभाव व गंदगी के अम्बार से मरीज और साथ में मौजूद गार्जियन के सामने बड़ा संकट उत्पन्न हो गया है।
ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीज के साथ रह रहे तिमारदारों की सूचना पर 31 अगस्त,2023 को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी( मार्क्सवादी) माकपा के जिला मंत्री कॉमरेड नंदलाल आर्य व जिला मंत्री परिषद सदस्य तथा किसान नेता कॉमरेड प्रेमनाथ , ब्रांच मंत्री चुर्क कामरेड हनुमान प्रसाद, वरिष्ठ समाज सेवक सोनभद्र माथुर प्रसाद के साथ जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी के पीछे 100 सैया युक्त मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग सोनभद्र ट्रामा सेंटर संचालित है के जनसंपर्क में जाने पर देखा गया कि यहां गंभीर स्थिति में पहुंची महिलाओं को भरती करने के बजाय बाहर अन्य अस्पतालों में जाने के लिए बाध्य किया जाता है। यहां मैनेजमेंट के घोर लापरवाही और सही समय पर मुख्य डॉ0 को अस्पताल में नहीं पहुंच पाने के कारण कार्यरत नर्स मरीज और मौजूद तिमारदारों से अभद्रता से पेश आते हैं। दिन हो या रात किसी को पानी पीने और शौचालय जाने पर सब कुछ मौजूद के बाद भी टंकी में पानी का न होने लापरवाही का द्योतक है और शौचालय में तथा कूड़ेदान में गंदगी का अंबार भरा होने के कारण हॉस्पिटल काफी प्रदूषित है। जिससे कई संक्रामक बीमारियां फैल सकती हैं। यहां महिलाओं के प्रसव के बाद किसी न किसी बहाने शिशुओं को दूसरे रूम के आईसीयू में डालकर धात्री और उसके गार्जियन को दूर कर दिया जाता है तथा संपर्क के लिए बच्चों के पास परिजनों को जल्दी नहीं जाने दिया जाता जिसके कारण परिजनों के मन में शंका बनी रहती है कि कहीं उनके शिशु को दूसरे बच्चे से न बदल दिया जाए। इन तमाम समस्याओं को देखते हुए मैनेजमेंट और किसी जिम्मेदार डॉक्टर से बात करने का हम प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रयास किया गया परंतु मौके से कोई भी डॉक्टर वहां मौजूद नहीं रहा। तब मुख्य गेट पर तैनात गार्ड से बात कर डॉक्टर का संपर्क नंबर मांगे जाने पर उन्होंने देने से साफ तौर से इनकार कर दिया कि ऐसा करने पर हम नौकरी से बाहर निकाल दिए जाएंगे। ऐसी स्थिति में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी माकपा के प्रतिनिधि मंडल ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए ट्रामा सेंटर के मैनेजमेंट और डॉक्टर की जिम्मेदारियां व समय से उपस्थित तथा शुद्ध पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता के साथ शौचालय और कचरा से भरे कूड़ेदान एवं फर्श का सफाई कराकर मातृ शिशु व स्वास्थ्य विंग सोनभद्र सेंटर को स्वच्छ वातावरण में रखे जाने हेतु मांग पत्र भेजा। ताकि सभी को सुचारू रूप से सुविधाएं मिल सकें। इस मौके पर प्रतिनिधि मण्डल में कामरेड नन्दलाल आर्य, प्रेम नाथ, कामरेड हनुमन प्रसाद, माथुर प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On