दुद्धी/जितेंद्र कुमार चन्द्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मल्देवा आइटीआइ के पास स्थित एक परचून दुकान पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। शनिवार को सुबह जब दुकानदार पहुचा तो ताला टूटा हुआ देखकर अवाक रह गया।दुकान के अंदर से परचून की सामग्री सहित दुकान में रखें नगदी भी गायब था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित दुकानदार अनिल पुत्र संजू निवासी मल्देवा/बीडर का परचून दुकान मल्देवा गणेशदत्त आईटीआई के पास स्थित है।दुकानदार प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को शाम दुकान बंद कर अपने घर चला गया और शनिवार को सुबह जैसे ही दुकान खोलने पहुचा तो दुकान का नजारा देख अवाक रह गया।दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नमकीन, बिस्किट,सिगरेट,तेल,साबुन, निरमा, टॉफी,गुटखा, पानी बोतल,पंखा, टेप रिकॉर्डर सहित अन्य सामग्री लेकर फरार हो गया। हजारों रुपये की किराना दुकान से चोरी से गरीब दुकानदार की कमर टूट गई क्योंकि उनकी एक छोटी सी किराना दुकान की प्रतिदिन की रोजी रोटी का सहारा था।
पीड़ित ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है।