सोनप्रभात लाइव
बीजपुर ( सोनभद्र ) मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एसीएमओ डॉ० प्रेमनाथ के नेतृत्व में शनिवार को बीजपुर क्षेत्र के एक पैथोलॉजी सेंटर पर छापेमारी कर कार्रवाई किया । स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के आने की भनक लगते ही क्षेत्र के ज्यादातर जांच सेंटरों के शटर धड़ाधड़ गिर गए ।
जांच टीम में एसीएमओ डॉ प्रेमनाथ के अलावा जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर धर्मेंद्र श्रीवास्तव व पीएचसी बीजपुर के डॉ० रणधीर राणा शामिल थे ।
टीम ने उक्त लैब के पंजीयन सहित अभिलेखों का लगभग आधा घंटा निरीक्षण किया । इस बाबत जिला मलेरिया अधिकारी डॉ धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त लैब द्वारा जांच में अनियमितता की शिकायत लगातार मिल रही थी, लैब द्वारा गलत जांच रिपोर्ट देने की भी शिकायत थी इसी के मद्देनजर सीएमओ के निर्देश पर यह छापेमारी की कार्रवाई की गई है साथ ही अभिलेखों में अनियमितता मिलने पर नोटिस भी जारी की गई है ।।