दुद्धी/जितेंद्र कुमार चन्द्रवंशी/सोनप्रभात
बाइक की डिग्गी से गत दिनों 60 हजार रूपये भारतीय स्टेट बैंक दुद्धी के पास चोरी की घटना का पर्दाफाश पर 10 हजार का पुलिस नें रखा ईनाम दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत वार्ड नंबर एक स्थित गत 22 अगस्त 2023 को भारतीय स्टेट बैंक शाखा दुद्धी के पास मोटरसाइकिल की डिग्गी से ₹60 हजार रूपये उचक्को द्वारा उड़ाए जाने की सनसनीखेज दिनदहाड़े अपराध को लेकर
पुलिस ने सीसी फुटेज जारी करते हुए नाम पता बताने वाले को 10 हजार रूपये ईनाम का ऐलान पुलिस ने किया है l साथ हीं मोबाइल हेल्पलाइन नंबर 790 64 24298 , 80 90 77 8405 या 9454 40 42 76 जारी करते हुए अपराधी की पहचान किए जाने की अपील थाना कोतवाली दुद्धी द्वारा किया गया है l