December 23, 2024 12:22 AM

Menu

अधिवक्ताओं की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी ,परेशान दिखे वादकारी, आंदोलन रहेगा जारी।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात


दुद्धी सोनभद्र। प्रदेश के विभिन्न जिलों में अधिवक्ताओं पर हो रहे आए दिन हमले से अधिवक्ता काफी नाराज और आक्रोशित हैं। हापुड़ सहित कई घटनाओं को लेकर दुद्धी के दोनों बार के अधिवक्ता कलम बंद हड़ताल पर रहे और घटित घटना को लेकर रोष प्रकट किया| अधिवक्ताओं ने हापुड़ की घटना में हापुड़ के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का तत्काल स्थानांतरण किए जाने की मांग किया है |कहा कि प्रदेश भर के विभिन्न क्षेत्रों के अधिवक्ताओं के खिलाफ पुलिस के द्वारा मनगढ़ंत मुकदमा कायम किया गया है उसे तत्काल वापस किया जाए। अधिवक्ताओं ने पूरे उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की तत्काल मांग किया है और हापुड़ और अन्य जगह पुलिस की कार्रवाई में घायल और मृतक हुए अधिवक्ताओं को तत्काल मुआवजा दिया जाए।बार काउंसिल के आह्वाहन पर आंदोलन जारी रहेगा|
स्थानीय कचहरी परिसर स्थित डॉ राजेन्द्र प्रसाद भवन में हापुड़ की घटना में दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई ना होता देख घोर निंदा व भर्त्सना करते हुए दुद्धी बार एसोसिएशन व सिविल बार एसोशिएशन के संयुक्त अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में संघ के द्वारा विभिन्न समस्याओं और कलम बंद हड़ताल में सहयोग न करने वाले अधिवक्ताओं के कार्यों पर भी चर्चा की गई। आज शुक्रवार को चार बिंदुओ पर मांग किया है|शुक्रवार के दिन भी अधिवक्ता कलम बंद हड़ताल पर रहते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहें ||इस मौके पर सिविल वर संघ के अध्यक्ष रामलोचन तिवारी दुबाए अध्यक्ष रामपाल जौहरी ,सचिव दिनेश गुप्ता , जवाहर प्रसाद , प्रभु सिंह कुशवाहा ,कृष्ण कुमार ,प्रेमचंद्र गुप्ता ,नन्दलाल अग्रहरी , जितेंद्र श्रीवास्तव , आइजेड खान , सत्यनारायन यादव ,रामजी पांडेय ,राकेश श्रीवास्तव ,विजय कुमार सिंह उमेश गुप्ता सत्यनारायण यादव प्रेमचंद यादव कृष्ण कुमार सिंह ,रविंद्र यादव ,आनंद गुप्ता सहित काफी संख्या में अधिवक्ता बंधु मौजूद रहें|

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On