February 7, 2025 2:25 AM

Menu

विदेश में चिकित्सा की पढा़ई कर रही छात्राओं का अनोखा प्रयास।

  • गांव गांव में ग्रामीणो को कर रही जागरूक।

बभनी / सोनभद्र सोनप्रभात

उमेश कुमार की रिपोर्ट –

  • – आदिवासी महिलाओं से मिलकर उन्हें कोरोना से लडने को कर रही तैयार

बभनी। दुद्धी तहसील निवासी विदेश में रह कर डॉक्टरी की पढाई कर रही छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र के आदिवासी महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन रही हैं।रविवार की दोपहर पांच छात्राएं बभनी के डगडउआ टोला पहुंच कर ग्रामीण महिलाओं से रूबरू हुई। उन्हें समान बीमारी की दवा, मास्क और हाथ धुलाई के तरीकों को समझाया।

इन छात्राओं की अगुआई येरीवान गवर्नमेंट स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी अर्मेनिया से एमबीबीएस कर रही छात्रा ऐमन अंसारी द्वारा किया जा रहा है।वैश्विक महामारी के दौरान विदेश में डाक्टरी की पढाई कर रही छात्राओ द्वारा घर वापसी के बाद घर न बैठ के गांव में घुम कर लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

बभनी के डगडउआ टोला मे एक पेड़ के निचे गोल घेरा बनाकर कर महिलाओं को पर्सनल डिस्टेसिंग के बारे मे समझाया। साथ ही हाथ धोने के तरिके भी बताए।इस दौरान लोगों को उपस्थित सामान्य बुखार व दर्द की दवा भी दी। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता राज नारायण सिंह सहित एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्रा एरम अंसारी, यूनिवर्सिटी आफ ट्रेडीशनल चायनीज मेडिसिन चीन से एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा मुस्कान गुप्ता, युत्रान यूनिवर्सिटी ऑफ ट्रेडीशनल चाइनीज मेडिसिन चीन से एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा शबनम परवीन, अलीगढ़ से डी फार्मा कर चुकी फार्मासिस्ट हबीबा खातून मौजूद रही।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On