डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
डाला सोनभद्र- थाना हाथीनाला व चोपन पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले एक अन्तर्राज्यीय पशु तस्कर को किया गया गिरफ्तार,
डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के कुशल निर्देशन में जनपद में गोवंश तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार प्रातः लगभग 04.40 बजे मुखबिर की सूचना पर थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा रानीताली बैरियर के पास बहद ग्राम बेलहत्थी से तस्करी हेतु ले जा रहे कुल 20 राशि गोवंश ( 07 राशि गाय व 13 राशि बैल ) की बरामदगी करते हुए मौके से 01 नफर तस्कर मो0 आलम अंसारी उम्र लगभग 56 वर्ष पुत्र स्व0 अलीजान अंसारी, निवासी लोंवादाग, थाना मेराल, जनपद गढ़वा झारखण्ड को गिरफ्तार किया गया वहीं 07 पशु तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार
हो गए जिनका तलाश जारी है उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-45/2023 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्य़क विधिक कार्यवाही की गयी इस दौरान टीम में प्रभारी हाथी नाला थानाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह उ0नि0 रामबचन उ0नि0 अरशद खान हे0 का0 तेरसू यादव हे0का0 हवलदार यादव का0 करन कुमार का0 विजय कुमार शामिल रहे