December 23, 2024 8:36 PM

Menu

रोजगार सृजन के बीना पलायन रोकना मुश्किल।

  • सुखे से बर्बाद किसान व बेरोजगारों का सुध लें सरकार।
  • रोजगार अधिकार अभियान के तहत गांवों में हुआ संवाद।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र ।‌संयुक्त युवा मोर्चा द्वारा संचालित रोजगार अधिकार अभियान के तहत आज किरवानी, गंभीर पुर,आश्रम मोड़ आदि गांवों में संवाद किया गया। संवाद में लोगों ने बताया कि बेरोजगारी की समस्या अति गंभीर है, इस वर्ष बरसात न होने से फसलें बर्बाद हो रही हैं जिससे वक्त रहते कदम नहीं उठाए गए तो क्षेत्र में भुखमरी जैसे हालात बन सकते हैं। लोगाें ने बताया कि मनरेगा ठप पड़ी हुई है और रोजगार के अभाव में पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। संवाद में शिक्षा-स्वास्थ्य की सुविधाओं के अभाव को बताया। ग्रामीणों ने गांव में फैले फ्लोरोसिस रोग के बारे मे बताते हुए कहा कि इसकी रोक के सम्बंध में सरकार के प्रयास नाकाफी है।


इस मौके पर संयुक्त युवा मोर्चा केंद्रीय टीम सदस्य राजेश सचान ने कहा कि जनपद प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है। यह प्रदेश का बड़ा औद्योगिक क्षेत्र भी है। यहां से राजस्व भी केंद्र सरकार और राज्य सरकार को बड़े पैमाने पर प्राप्त होता है लेकिन सरकार की उपेक्षा का आलम है कि शिक्षा-स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है और बेरोजगारी की समस्या विकराल है। जबकि रोजगार सृजन के पर्याप्त संभावनाएं मौजूद हैं।
संयुक्त युवा मोर्चा टीम उत्तर प्रदेश की सदस्य सविता गोंड ने कहा कि पूँजीपतियों पर टैक्स लगाकर रोजगार व शिक्षा-स्वास्थ्य की गारंटी के लिए संसाधनों को जुटाया जा सकता है।
संवाद के दौरान मौजूद आइपीएफ के जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका व शिव प्रसाद गोंड, मजदूर किसान मंच के राजेंद्र प्रसाद गोंड ने कहा कि 2008 में कानून बनने के बावजूद सरकार ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा के लिए योजनाओं को बनाने और लागू करने का कामनहीं किया। सरकार को ई श्रम पोर्टल पर पंजीकृत मजदूरों के लिए आयुष्मान कार्ड, आवास, पेंशन, बीमा जैसी योजनाओ को लागू करना चाहिए। इन मांगों पर म्योरपुर ब्लॉक पर 15 सितंबर को आयोजित मांग दिवस में शामिल होने की अपील भी ग्रामीणों से की गई।
इस संवाद में मगरू प्रसाद श्याम, गुंजा गोंड, ग्राम पंचायत सदस्य ओम प्रकाश, रंजू भारती, महेंद्र प्रसाद, राम चंद्र गोंड, राम विचार गोंड, सुरेश , जनक धारी, राजेश कुमार, ताहिर, रामकेश्वर, शक्ति कुमार, राम देव ने बात रखा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On