सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र-करमा थाना अंतर्गत ओईनी गांव का 35 वर्षीय व्यक्ति की गलत सुई लगने के दौरान निजी चिकित्सालय में हालत गंभीर हो गया हालत में सुधार न होने पर आनन फानन में निजी चिकित्सक द्वारा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहॉ जिला अस्पताल पहुचने पहले ही युवक ने दम दिया इस खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया परिवार वालों को किसी प्रकार डॉक्टर ने समझा बुझा कर जिलाअस्पताल के लिए भेज दिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा थानाअंतर्गत ग्राम ओईनी निवासी दीपक पांडेय (35) वर्ष पुत्र रामानुज पांडेय की जिलाअस्पताल पहुचने पर मौत हो गई।परिजनों ने बताया कि मृतक दीपक को मंगलवार सुबह अचानक शरीर दर्द के साथ मिचली आने लगी ।पिता रामानुजन पांडेय लेकर खैराही राधेश्याम डिस्पेंसरी पहुँचे जा चिकित्सक राधेश्याम ने एक सुई लगा दी,और कुछ तबलेट खाने को दिया ।जिससे कुछ देर बाद हालत गंभीर हो गई।परिजन दीपक की तबीयत खराब होते देख आनन-फानन में परिजनों पुनः जिलाअस्पताल में उपचार हेतु ले गए स्थिति में सुधार नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई। मृतक का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।एकलौते पुत्र मौत की घटना सुन घटना से माता का रोते रोते बुरा हाल हो गया है।कर्मा प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अग्रिम करवाई की जा रही है