डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
डाला सोनभद्र- चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेलगुडवा चौराहे का मामला
- प्राइवेट बस चालक एवं कंडक्टर के द्वारा अचेतावस्था में एक व्यक्ति को समान के साथ बस से सड़क के किनारे उतारकरचलते बने
- वहीं महज दस कदम पर तेलगुडवा चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस मुखदर्शक बन देखती रही
- ड्यूटी पर तैनात पुलिस को पता ही नहीं कौन बस यहा छोड़कर चला गया और उपरोक्त मामले की जांच करना भी मुनासिब नहीं समझीं पुलिस
- राहगीरों व स्थानीयों की नजर पड़ते ही मचा हड़कंप
- अज्ञात लोगों सूचना पाकर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस, से भेजवाया गया अस्पताल
- प्राइवेट सवारी बस जो कि वाराणसी से रेनूकोट जा रहा था