March 14, 2025 6:36 PM

Menu

सोन दर्पण के प्रतिभागी छात्राओं को किया गया सम्मानित।

  • प्राथमिक विद्यालय डोडहर पुनर्वास के बच्चे प्रथम स्थान पर।

बीजपुर / सोनभद्र – विनोद गुप्त / सोन प्रभात

बीजपुर। शनिवार की प्रार्थना सभा के बाद कंपोजिट विद्यालय बीजपुर में सोन दर्पण सांस्कृतिक सम्मेलन में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्राओं को सम्मानित किया गया । एनटीपीसी रिहंदनगर द्वारा आयोजित उक्त सम्मेलन में जरहा न्याय पंचायत के 18 विद्यालयों के 225 बच्चों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा सोनभद्र की संस्कृति, सभ्यता, सांस्कृतिक विरासत को सहेज कर रखने के लिए अपने द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से श्रोता दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया।


एनटीपीसी के तरंग प्रेक्षागृह में आयोजित सोन दर्पण सांस्कृतिक सम्मेलन का शुभारंभ एनटीपीसी परियोजना प्रमुख संजीव सिंह एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रजनन कर किया गया। सम्मेलन में अपनी शानदार प्रस्तुति के दम पर प्राथमिक विद्यालय डोडहर पुनर्वास के आदिवासी बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय डोडहर द्वितीय स्थान पर एवं कंपोजिट विद्यालय कोटा पिंडारी तृतीय स्थान पर रहा । प्राथमिक विद्यालय डोडहर पुनर्वास की प्रधानाध्यापक अर्चना विश्वकर्मा ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले निर्धन और संसाधन विहीन बच्चों में टैलेंट कूट कूट कर भरा हुआ है इन बच्चों को प्रोत्साहन की आवश्यकता है। सही मार्गदर्शन देने पर बच्चे हर क्षेत्र में सफल हो सकते हैं ।

एआरपी रजनीश श्रीवास्तव ने एनटीपीसी द्वारा किए गए आयोजन की प्रशंसा करते हुए भविष्य में पूरे ब्लॉक को इस प्रकार के कार्यक्रमों में शामिल करने का सुझाव दिया गया । उक्त अवसर पर एआरपी विनोद कुमार पांडे ,अखिलेश देव पांडे ,संकुल शिक्षक अजय कुमार ,छोटेलाल, पंकज वैश्य ,बिहारी लाल, विनोद दुबे, शिक्षक पवन शुक्लेश, आशारानी, मनोज दुबे ,विमलेश यादव ,संध्या सिंह ,सीमा सिंह ,सुमन वर्मा, नारायन दास साहित समस्त शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On