February 7, 2025 1:59 AM

Menu

भाजपा जिला कार्यालय सोनभद्र पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के अभिनन्दन में भव्य कार्यक्रम।

  • मेरे लिए संगठन सर्वोपरि –  नंदलाल गुप्ता (भाजपा जिला अध्यक्ष)
  • प्रधानमंत्री जी जन्मोत्सव सेवा सप्ताह में जुट जाएं कार्यकर्ता।

सोनभद्र – सोनप्रभात ⁄ जितेन्द्र चन्द्रवंशी  

सोनभद्र जनपद अंतर्गत नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री नंदलाल गुप्ता का भाजपा जिला कार्यालय पर भव्य सम्मान समारोह में जिलाध्यक्ष नें कहा कि मेरे लिए संगठन सर्वोपरि है, संगठन को मजबूत बूथ स्तर से लेकर मंडल से लेकर जिला तक किया जाएगा, जिन बूथों पर भाजपा कमजोर रही है उसके कारण व निवारण पर मजबूती से कार्य करना हैं और जीत में उसे परिवर्तित करना होगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मोत्सव पखवारा पर दिनांक 17 सितंबर से संगठन द्वारा निर्देशित सेवा सप्ताह कार्यक्रम में जी जान से कार्यकर्ताओं को जुटने का आह्वान किया l

माननीय प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी जी द्वारा दिए गए दायित्वों का राग द्वेष के बिना किसी पक्षपात के संगठन को मजबूत किया जाएगा और लोकसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़कर भारी मतों से संगठन द्वारा निर्देशित प्रत्याशी को जीताया जाएगा l पूर्व जिला अध्यक्ष अजीत चौबे व मंचस्थ सभी वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त किया। भाजपा के पूर्व विधान परिषद सदस्य वरिष्ठ नेता माननीय जयप्रकाश चतुर्वेदी नें अपने उद्बोधन में कहा कि नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष संगठन के प्रति सदा समर्पित रहे हैं l पूरी निष्ठा के साथ नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष को पूरा सहयोग रहेगा।

निवर्तमान जिला अध्यक्ष अजीत चौबे नें कहा कि भारतीय जनता पार्टी को मजबूती के लिए पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्य किया, संगठन को मजबूती प्रदान करने में कहीं किसी प्रकार की कार्यकर्ताओं को कोई तकलीफ मुझसे हुई हो तो हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूं l

 

नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता जी का जी जान से जुट कर पूरा सहयोग करूंगा और संगठन को मजबूती प्रदान करुँगा l सम्मान समारोह का प्रारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी,व भारत माता के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। सम्मान समारोह के पूर्व ढोल नगाड़ा, करमा नृत्य के बीच पुष्प वर्षा भाजपा कार्यकर्ता, महिला मोर्चा आदि कार्यकर्ता पदाधिकारियों द्वारा किया गया l इस मौके पर मंचस्थ संजीव कुमार गौंड समाज कल्याण राज्य मंत्री, विधायक सदर भूपेश चौबे, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश मिश्रा,अशोक मिश्रा, धर्मवीर तिवारी, पूर्व एमएलए तीर्थराज, नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद, ओमकार केसरी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, अजीत रावत ब्लॉक प्रमुख सदर, आर एन पाठक सहित जिले के मंडल अध्यक्ष, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा,सहकारिता प्रकोष्ठ,किसान मोर्चा आदि भाजपा कार्यकर्ता जोश उमंग के साथ बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On