February 7, 2025 1:59 AM

Menu

Sonbhadra News : 2003 में बमबारी की घटना में शामिल दो फरार नक्सली कोन पुलिस की गिरफ्त में।

  • कोन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बमबारी की घटना में सन् 2003 से फरार वांछित 02 हार्डकोर नक्सलियों को किया गिरफ्तार। (Sonbhadra News)

सोनभद्र / सोनप्रभात/ वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र । जनपद में पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ ठोस और कड़े एक्शन देखने को मिल रहा है। बात करे तो यह मामला 2003 का है, जब कुछ नक्सलियों ने बमबारी की घटना को अंजाम दिया था, कोन पुलिस को सफलता मिली, जिसमे दो फरार नक्सली को कोन पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

पकड़े गया दो वांछित नक्सली

क्या है पूरा प्रकरण ?

नक्सली संगठन पीपुल्सवार ग्रुप द्वारा थाना कोन क्षेत्र में वर्ष 2003 में बमबारी की घटना की गयी थी, जिसमें कुछ लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये थे । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कोन पर मु0अ0सं0- 27/2003 धारा 307, 336, 435, 427, 504 भादवि व 7 सीएलए एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस घटना में 02 नक्सली 1. छोटेलाल पुत्र जमुना निवासी ग्राम बांकी, थाना मांची, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 46 वर्ष जबकि दूसरा आदित्य पुत्र डेमन निवासी तिलोखर, थाना चिडतिया, जनपद रोहतास बिहार उम्र लगभग 35 वर्ष काफी दिनों से फरार चल रहे थे। जिसपर माननीय न्यायालय द्वारा दोनो नक्सलियों के विरुद्ध धारा 82/83 सीआरपीसी की कार्यवाही की प्रक्रिया प्रचलित थी।

सोनभद्र पुलिस अधीक्षक के विशेष निर्देशन में अपराधियों की धर पकड़ तेज

 

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के विशेष निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी ओबरा के मार्गदर्शन में जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य व वांछित नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक-17.09.2023 को थाना कोन पर गठित पुलिस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम के क्रम में उक्त बमबारी की घटना में वांछित 02 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में पुलिस को मिली ये जानकारी

गिरफ्तार अभियुक्तगण से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने अपने संगठन के मुखिया के बारे में जानकारी दी। बताया कि हम लोग पीपुल्सवार ग्रुप नक्सली संगठन से जुड़े हुए है जिसके मुखिया कामेश्वर बैठा है । हम उक्त संगठन के सक्रिय सदस्य है ।

आपराधिक इतिहास रहा है दोनो का

छोटेलाल पुत्र जमुना
1.मु0अ0सं0- 27/2003 धारा 307, 336, 435, 427, 504 भादवि व 7 सीएलए एक्ट, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
2.मु0अ0सं0-12/2003 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि व 27 अ एक्ट, 77 सीएलए एक्ट थाना अधौरा, जनपद भभुआ (बिहार) ।

आपराधिक इतिहास
आदित्य पुत्र डेमन
1. मु0अ0सं0- 27/2003 धारा 307, 336, 435, 427, 504 भादवि व 7 सीएलए एक्ट, थाना कोन, जनपद सोनभद्र । ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ये रहे शामिल

1. प्रभारी निरीक्षक श्री अमरजीत चौहान, थाना कोन, सोनभद्र ।
2. उ0नि0 श्री उदयभान राव, चौकी प्रभारी बागेसोती, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
3. उ0नि0 श्रीकान्त राय, चौकी प्रभारी पोखरिया, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
4. हे0का0 त्रिभुवन प्रसाद, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
5. का0 पन्नालाल, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
6. का0 अशोक कुमार, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
7. का0 सतीश कुमार थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।

Sonbhadra News Sonprabhat

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On