सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र-ओबरा थाना अंतर्गत बिल्ली गांव स्थित बिल्ली स्कूल के समीप दिन मंगलवार की दोपहर के करीब पिकअप और स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गयी | तेज रफ्तार पिकअप चोपन रोड से सेक्टर 8 की ओर जा रही थी, वही स्कूटी सवार प्रेमा वर्मा उम्र करीबन 25 वर्ष पुत्री स्व0 रामराज वर्मा,शकुंतला देवी उम्र करीबन 54 वर्ष पत्नी स्व0 रामराज वर्मा निवासी बिल्ली गांव अपने स्कूटी से चोपन रोड से अपने घर की ओर जा रही थी। तभी तेज रफ़्तार पिकअप ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार मां और बेटी अनियंत्रित होकर पिकअप की चपेट में आ गए और पिकअप शकुंतला देवी के ऊपर से चढ़ते हुए पार हो गयी जबकि बेटी प्रेमा वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गई। तत्काल स्थानीय लोगों व परिजनों ने दोनों को तत्काल आनन-फानन में ओबा परियोजना अस्पताल में भर्ती करवाय, जहां इलाज के दौरान शकुंतला देवी की मौत हो गई जबकि प्रेम वर्मा का दाहिना हाथ फेक्चर हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना ओबरा कोतवाली को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली भेजवाया तथा मृतक के पुत्र अभिषेक वर्मा के द्वारा लिखित तहरीर पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वही प्रेमा वर्मा के बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर किया गया।