सोनप्रभात लाइव
घोरावल थाना क्षेत्र के भैसवार गांव में मंगलवार को नहर में गिरने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार को सुबह भोर में रजवंती पत्नी बिहारी अगरिया निवासी भैसवार थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र करीब 50 वर्ष अपने घर के पास ही नहर पर बनी बास की पुलिया से नहर पार कर रही थी । नहर पार करते वक्त अचानक पैर फिसल गया जिससे नहर में गिर गई । नहर में तेज बहाव होने के कारण आगे बहने की संभावना हैं ।मौके पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स मौजूद है। जनता के काफी लोग व परिजन हैं उक्त रजवंती की नहर में किनारे किनारे दूर तक तलाश का प्रयास किया जा रहा है। अंततः काफी खोजबीन करने पर शव बरामद हो गया।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।