January 15, 2025 4:44 PM

Menu

अजीत तिवारी युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता के आगमन पर कांग्रेसियों ने किया जोरदार स्वागत ।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ / सोन प्रभात


दुद्धी सोनभद्र। भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अजीत तिवारी को कांग्रेस नेतृत्व द्वारा कांग्रेस के प्रवक्ता पद मिलने के बाद दुद्धी नगर में पहली बार आगमन होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया। कांग्रेस के रामनगर स्थित कार्यालय पर कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक कर आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के बाबत तैयारी की समीक्षा की गई। जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्रा उर्फ राजू ने किया। पार्टी का करता हूं मैं सर्वप्रथम बैठक में प्रदेश प्रवक्ता बनने पर तिवारी को शुभकामनाएं और बधाई दी।

दुद्धी विधानसभा प्रभारी बृजेश तिवारी ने प्रदेश प्रवक्ता से आशा व्यक्त किया कि आने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में आपके द्वारा हर ब्लाक गांव शहर में युवाओं का बड़ी संगठन तैयार करके कांग्रेस को चुनाव में सफलता दिलाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करेंगे और पार्टी को भारत क्षेत्र से जीत दिलाना सुनिश्चित करेंगे सभी के कंधों से कंधा मिलाकर कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में इस बार परचम लहराना है। मुख्य अतिथि युवा प्रदेश प्रवक्ता अजीत तिवारी ने कहा कि हर कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हर तरह के प्रयास करके इस बार कांग्रेस को सरकार में लाकर आम जनता की सेवा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में विकास नहीं हो सका है आज भी तमाम समस्याओं से लोग गुजर रहे हैं।

ब्लॉक और तहसील मुख्यालय पर बेकारी बेरोजगारी महंगाई जैसे समस्याओं से आम जनता जूझ रही है भाजपा सरकार कुबेर पतियों का धन बढ़ा रही है और छोटे गरीब लोग आज भी तमाम समस्याओं से ठीक है और शासन प्रशासन हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है। केंद्र में कांग्रेस सरकार आने पर सारे समस्याओं का समाधान होगा गरीब की भला होगी बेरोजगारी दूर होगी महंगाई समाप्त होगा डीजल पेट्रोल गैस सस्ते होंगे। बैठक में रामाशंकर यादव वेद प्रकाश अग्रहरि अरुण कुमार चौबे ऋषि राज शब्बीर अंसारी ब्रह्मदेव यादव सुनील तिवारी ललित सिंह गंभीर प्रसाद अशोक प्रसाद यादव अंकित चौबे महेंद्र प्रसाद एम यू खान मोहन भाई सुलेमान भाई परमजी अग्रहरि सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता वह अन्य लोग मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On