January 15, 2025 5:07 PM

Menu

डाला में गणपति पूजा की रही धूम।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात

डाला सोनभद्र- देशभर में गणेशोत्सव का आगाज के साथ गणपति बप्प्पा को मोरया के जयकारों गुंजा कई जगह मूर्ति स्थापना संग पूजा-अर्चना शुरू की गई। वहीं श्री गणेश महोत्सव के पहले दिन डाला नगर में स्थित मां वैष्णो शक्ति पीठ धाम बाड़ी डाला के प्रांगण के दुकानदारों द्वारा भव्य रूप से श्री गणेश जी के मूर्ति का स्थापना मंगलवार को विधि विधान से की गई थी जिसका शुक्रवार को विधि विधान से पूजा पाठ हवन करवाया गया।

जहां शिव पार्वती के झांकी के साथ भजन कीर्तन देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित करते हुए ढोल बाजा के नाचते गाते हुए श्री गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।


जहां सुरक्षा के दृष्टिगत स्थानीय पुलिस डटी रही
इस दौरान पंडित मिथिलेश तिवारी एवं प्रदीप तिवारी राकेश निषाद अनिकेत निषाद गया चौहान दीनदयाल विकास साहनी रवि शर्मा अजय साहनी राकेश कुमार बजरंगी सेठ दिनेश अग्रहरि प्रदीप साहनी राहुल मंटू सिंह पंकज दुकानदार के साथ आसपास के लोग मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On