सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र:-चतरा क्षेत्र पंचायत के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के जयमोहनी (सौली) गांव में बीते मध्यरात्रि के बाद लगभग 12:30 बजे चारपाई पर सो रही विवाहिता को विषैले सर्प ने काट लिया जिससे उसकी मौत जिला अस्पताल मे इलाज के दौरान हो गई। परिजनों ने बताया कि फूलवंती दुसाद उम्र लगभग 35 वर्ष पत्नी बिजेंदर दुसाद अपने घर में चारपाई पर सोई थी। रात लगभग 12:30 बजे दाहिने पैर में विषैले सर्प ने काट लिया। सर्प के काटते ही चिल्लाने लगी तब तक घर के अन्य सदस्य लोग सोरहे थे अचानक चिल्लाने से सब की नींद खुली तो सोरही महिला के पास दौड़कर देखा तो एक करैत सर्प माटी का बना कुठीला के पास बैठा हुआ है दिखाई दिया घर के सदस्य लोग तत्काल झाड़फूक कराने के लिए ले गए लेकिन हालत में सुधार न होने पर सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा( तियरा) ले गए स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद स्वास्थ्य केंद्र चतरा से जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया।जिला अस्पताल में उसे चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजन मृतक की लाश को लेकर घर आ गए परिवार के लोगों द्वारा पन्नूगंज पुलिस को लिखित सूचना दिया गया पन्नूगंज पुलिस घर के लोगो के सूचना के बाद पंचनामा कर अग्रिम कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जा रही है मृतका के तीन लड़की व एक लड़का बताया गया है पिंकी बड़ी लड़की की शादी हो गई है अमरजीत उम्र 12 वर्ष, रिंकी उम्र 9 वर्ष ,विद्या उम्र 7 वर्ष