सोनभद्र/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
डाला सोनभद्र- पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन पर मु0अ0स0 211/2023 धारा 379 भादवि को लेकर चोपन एवं डाला पुलिस के द्वारा सफल अनावरण हेतु चोरी गये माल व मुल्जिम से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु प्राप्त निर्देश के क्रम बृहस्पतिवार समय 08.45 बजे निजी कंपनी के बाऊन्ड्री के पास से अभियुक्त सोनू उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र विक्रम निवासी धौठा टोला डाला को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से जी.आई. लोहे की पाईप 1/2 इंच 2 अदद जिसकी लम्बाई क्रमशः 10 फुट व 11 फुट बरामद किया गया जिसके उपरांत अभियुक्त को कर मा0 न्यायालय भेजा गया
इस दौरान टीम में चोपन थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह डाला चौकी इंचार्ज वृजेश कुमार पाण्डेय आरक्षी रंजीत कुमार आरक्षी मुकेश कुमार शामिल रहे