सोनप्रभात लाइव
मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया संस्थाओ का औचक निरिक्षण–
सोनभद्र;- मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अश्विनीकुमार द्वारा संयुक्त रूप से महिला कल्याण विभाग द्वारा जनपद मे संचालित बाल गृह बालिका व विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण का औचक निरीक्षण किया गया।जिसमे संस्था के समस्त अभिलेख, रसोई कक्ष, स्टोर रूम आवासित कक्ष एवं CCTV कैमरा का अवलोकन किया गया एवं अवलोकन मे पायी गयी कमियों के निराकरण के सम्बन्ध में सम्बंधित को निर्देशित किया गया
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बाल गृह बालिका की बच्चियों से बारी बारी बातचीत किया गया और उन्हें अपने हित सोचने और इंडिपेंडेंस होने के गुण बताए एवं बालिकाओं व उनके अभिभावक को परामर्श के माध्यम से परिवार में पुनर्वासन कराने एवं प्रत्येक बालिका की केश हिस्ट्री तैयार करने के निर्देश दिए गये ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय की जाने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराने एवं बालिकाओं के रुचि के अनुरूप कौशल विकास प्रशिक्षण कराए जाने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा संस्था अधीक्षिका को निर्देशित किया गया की बच्चियों की नियमित स्वास्थ परिक्षण कराया जाना सुनिश्चित करे।
साथ ही विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण में आवासित नवजात बच्चो के शयन कक्ष, रसोई , संस्था के अभिलेख का निरीक्षण किया गया साथ ही नवजात शिशुओं के कक्ष में खिलौने झूमर आदि लगाने एवं उनको दी जा रही दवाओं का चार्ट बनाकर चस्पा करने जिसमे दवाओं के एक्सपायरी डेट लिखा हो के लिए संबन्धित को निर्देशित किया गया।चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया की आयु के अनुरूप नवजात शिशुओं को दूध की मात्रा दिया जाये समय समय पर बच्चों की चिकित्सा जांच कराई जाय। मौकेपर जिला प्रोवेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे एवं संस्था अधीक्षिका आदि रहे उपस्थित
info@sonprabhat.live