डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
कोटा अम्मा टोला पहुंच आनाथ बेसहारा बच्चों को देख नम हुई आँखे
सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के विकास खण्ड चोपन अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के अम्मा टोला मे पिता काफी समय पहले व माता लगभग 5 वर्ष पूर्व मृत्यु के उपरांत 2 लड़की व लड़के एक टूटी फूटी झोपड़ी मे रहकर अनाथ की तरह जीवन यापन कर रहे किसी तरीके से 2 लड़के व 1 लड़की नजदीक के विद्यालय मे अपना पढ़ाई कर रहे है उनका लाल कार्ड होने की वजह से किसी तरीके से उनको 35 किलो राशन मिल रहा है लेकिन इसके आलावा सरकार द्वारा अन्य कोई योजना का लाभ नहीँ मिल रहा है। इन बच्चों की फोन द्वारा सूचना मिलते ही महिला
सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने कोटा के अम्मा टोला मे पहुंच कर स्थिति से अवगत हुई बच्चों का स्थिति देखकर आँखे नम हो गयी आखिर मा बाप के बिना कैसे जी रहे बच्चे पूरी जानकारी लेते हुए समस्त दस्तावेज लेकर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री व जनपद के मुखिया जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर जिलाधिकारी महोदय से आग्रह किया की इस बच्चों के घर जाकर स्वयं समस्या से अवगत होकर इनकी हर स्तर तक मदद करें इस बच्चों को सिर्फ सरकार का आसरा हैँ इन लोगों को शासन प्रशासन से संचालित योजनाओं का लाभ भी
प्राथमिकता के आधार पर दिया जाये ये लोग अगर अपना घर छोड़ कही जाते है तो लोग इनकी भूमि भी हड़प लेंगे ।सावित्री देवी ने समाजसेवियों से भी आग्रह किया इन सभी बच्चों को यथा सम्भव मदद करें जिससे की इनका हौंसला ना टूटे।और इनकी मदद का बीड़ा उठाया हैँ तो पार भी लगाएंगे।
info@sonprabhat.live