December 23, 2024 1:15 AM

Menu

डाला-ओबरा संपर्क मार्ग की खराब हालत को लेकर स्थानीयों में आक्रोश, सौंपा ज्ञापन।

डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात

डाला सोनभद्र। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के डाला मंडल उपाध्यक्ष मनीष तिवारी के नेतृत्व में स्थानीयों द्वारा नगर पंचायत डाला बाज़ार क्षेत्र अंतर्गत डाला-ओबरा संपर्क मार्ग पर धूल-मिट्टी एवं गड्ढों से क्षुब्ध होकर किसी अनचाही सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु उप-जिलाधिकारी ओबरा प्रभाकर सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। दिए गए ज्ञापन में डाला-ओबरा संपर्क मार्ग पर नियमित रूप से पानी छिड़काव कराने, सड़क के पटरी की स्थानीयों व पैदल चालकों की सुलभता हेतु नियमित रूप से साफ़ सफाई होने के साथ-साथ उक्त मार्ग को पूर्णतः गड्ढा मुक्त कराने व सेक्टर बी चौराहे पे सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती कराने की मांग की गई, ताकि उक्त मार्ग पर गाड़ियों का संचालन और स्थानीयों की सुरक्षा व सुलभता दोनो ही सुनिश्चित की जा सके।

दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि इस संपर्क मार्ग से बच्चे, बूढ़े, मज़दूर, किसान, महिलाएं, विद्यार्थी एवं समस्त वर्ग के लोगों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन मां वैष्णों देवी मंदिर के समीप का पुलिया क्षतिग्रस्त होने से सभी मुख्य मार्ग की गाड़ियां इसी मार्ग से पिछले कुछ महीनों से 24 घंटे आवागमन कर रही हैं। इस सड़क को चेतक कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसका टोल शुल्क भी भारी मात्रा में वसूला जाता है। इस ओबरा-डाला संपर्क मार्ग का भार-क्षमता भी भारी वाहनों के अनुकूल नहीं है। बावजूद इसके भारी वाहन के चलने से लोगों को धूल-मिट्टी एवं गड्ढे भरी सड़क पर चलने में आएदिन दुर्घटना का डर सताने लगा है। इस दौरान भाजपा के डाला मंडल उपाध्यक्ष मनीष तिवारी ने बताया कि धूल मिट्टी के गुब्बार से लोगों को चलते समय न सांस ली जा रही है और नहीं तो कुछ दिखाई देता है। जिससे लोगों में दुर्घटना का खतरा बना रहता है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। दिए गए ज्ञापन में स्थानीयों ने बताया कि सड़क निर्माण कंपनी सिर्फ़ टोल शुल्क लेने में रुचि ले रही है और लोगों के परेशानियों को नज़रअंदाज़ कर रही है। इस दौरान राजू गुप्ता, रामू, दिलीप, अशोक पासवान, बबलू पटेल, बबलू पासवान, गोलू, धर्मेंद्र पाल, असगर अली इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On